कोरोना के बढ़ते मामले के साथ रांची में शनिवार को फिर 139 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसमें रिम्स के डॉक्टरों के अलावा होटवार जेल से भी पॉजिटिव रिपोर्ट आने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार रिम्स के सर्जरी विभाग के एक असिस्टेंट प्रोफेसर और 3 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है।
चूंकि जूनियर डॉक्टर रिम्स के ही हॉस्टल में दूसरे डॉक्टरों के साथ रहते हैं, इसलिए उनमें भी संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। रिम्स के सभी हॉस्टलों में रहने वाले डॉक्टरों में डर का माहौल है। कुछ डॉक्टरों ने सभी हॉस्टल में सैंपल टेस्ट और सेनिटाइजेशन की मांग की है। इधर, डॉक्टरों के अलावा दो नर्स और तीन अन्य कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है।
सभी को सुविधा के अनुसार होम आइसोलेशन या कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया है। रिम्स कोविड टास्क फोर्स के सदस्य ने बताया कि लगातार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग जारी है। अब तक रिम्स के 80 से अधिक कर्मचारी, डॉक्टर व नर्से संक्रमित हो चुकी हैं। रिम्स के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
इधर, शनिवार को रिम्स के अलावा होटवार जेल से भी संक्रमित मिले हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है, साथ ही उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। रविवार को जेल में सैनिटाइजेशन का काम कराया जाएगा। इसके अलावा डोरंडा, खादगड़ा, कर्बला चौक, पंडरा, बोड़या, बीआइटी मेसरा और हरमू से भी संक्रमित मिले हैं।