रांची : रांची के मोराहबादी में 27 वर्षीय सहायक पुलिसकर्मी का इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतका का नाम पुष्पा कुल्लू बताया जा रहा है. वे गुमला जिलें की रहने वाली थी. पुष्पा रांची के मोराहबादी में चल रहे सहायक पुलिसकर्मियों के हड़ताल में आई हुई थी. बताया जा रहा है कि खराब मौसम और बाहर सोने के कारण तबीयत खराब हो गया. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए गृह जिला गुमला भेजा गया. वहीं इलाज के दौरान इनका निधन हो गया.
जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय पुष्पा 27 सितंबर को अपनी बाकी साथियों के साथ मोरहाबादी पहुंची थी. दरअसल, 24 जिलों के सहायक पुलिसकर्मी स्थायीकरण और वेतनमान की मांग कर रहे थे. 2 दिनों तक वे वहीं रही, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण साथियों ने 29 सितंबर को उन्हें घर भेज दिया, ताकि उनका इलाज ठीक से हो सके, लेकिन 30 सितबर, दिन गुरुवार को उनकी मौत हो गयी.
आपको बता दें कि पिछले साल इनके उग्र प्रदर्शन को देखते हुए SSP ने इन्हें रांची में एंट्री नहीं देने की तैयारी की थी. सभी सीमा थानों को निर्देश दिया गया था कि इन्हें रांची आने से रोकें, लेकिन अपने निर्धारित तिथि 27 सितंबर को यह मोरहाबादी मैदान पहुंच गए. और सहायक पुलिसकर्मियों अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने लगे.
गौरी रानी की रिपोर्ट