भागलपुर:
सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेशी पंचायत के कल्याणपुर मोतीचक दियरा के गंगा कटाव में स्थापित प्रचार धारी के जमीन के मामले में एक नया खुलासा सामने आया है| वही इस मामले में जमीन के मालिक चंद्रा देवी स्वर्ग मणिकांत पासवान के पुत्र शंकर पासवान, सिकंदर पासवान, अर्जुन पासवान, विनोद पासवान, मनोज पासवान ,शिव राम कुमार ,हरे राम पासवान, बाल गोविंद पासवान ,दीपक पासवान, अरुण पासवान ,ललिता देवी, शंभू पासवान, हेमलता देवी, प्रेमलता देवी, वीरेंद्र पासवान, अमरजीत पासवान ने बताया कि यह जमीन बिहार सरकार की नहीं है| जो इस जमीन का दो मौजा में जमीन है जिसका खाता नंबर 61 और 44 खसरा 121 और 104 है जो एक एकड़ 64 डिसमिल का जमीन स्वर्ग सरस्वती देवी के पति देव नारायण सिंह एंव शैलेंद्र प्रसाद सिंह और राजेन्द्र प्रसाद सिंह के नाम से है| जो जमीन जमीनदार से खरीद बिक्री 1980 ईस्वी में किया गया| जिसका कैबाला व जरबियाना किया गया है| इस जमीन को अंचल के द्वारा गलत ढंग से एक्वायर्ड किया गया जो इस जमीन को कल्याणपुर मोतीचक गंगा कटाव के विस्थापित लोगों को जमीन का पर्चा दे दिया गया है |इस मामले को लेकर भागलपुर न्यायालय में मामला चल रहा है, जो भागलपुर न्यायालय से पटना हाई कोर्ट भेज दिया गया है और कहा कि जितने भी कल्याणपुर मोतीचक गंगा कट के विस्थापित लोग हैं। उन लोगों के पास संपत्ति एवं जमीन जयजात है और सरकार की जमीन पर गलत ढंग से कब्जा करना चाह रहे है।