पटना : बिहार विधान मंडल के बजट सत्र की कार्यवाही जारी है. सत्र के 16वें दिन विपक्ष ने बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा किया. सत्र का शुरुआत होते ही विपक्ष ने अलग-अलग मुद्दों खासकर सूबे में लागू शराबबंदी कानून की सफलता के मुद्दे पर हंगामा करना शुरू कर दिया. विपक्ष के नेताओं ने इस दौरान सत्ता पक्ष पर कई आरोप लगाए.
क्यों भड़क गए विजय कुमार सिन्हा?
इधर, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा सभी को समझाते रहे. लेकिन उनके समझाने के बावजूद विपक्ष के नेताओं ने उनकी बात नहीं सुनी और सदन के अंदर हाथों में पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. वहीं, इस दौरान कुछ नेता टेबल के साथ छेड़छाड़ लगे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष भड़क गए, उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि टेबल से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बाहर निकालने की दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि आप कोई नए सदस्य नहीं हैं, नियम जानते हैं, ऐसे में ऐसी हरकतें बंद कीजिए, नहीं तो मैं कार्रवाई करूंगा और अभी के अभी आप सभी को बाहर निकाल दूंगा. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सदन के लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करना अनिवार्य है. ऐसी हरकतें सही नहीं है.
गौरतलब है कि सदन में हंगामा कर रहे आरजेडी के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने ये दावा किया है कि सदन के अंदर बैठे कुछ नेता और पदाधिकारी ऐसे हैं, जो रात में शराब में शराब ना पिएं तो उन्हें नींद नहीं आती. शराब उनके लिए जरूरी है. ऐसे में ये कानून सिर्फ गरीबों को परेशान करने लिए बनाई गई है. गरीबों की गिरफ्तारी होती है और सफेदपोश मजे से शराब पीते हैं. हालांकि, उनके आरोपों पर पलटवार करते हुए मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि भाई वीरेंद्र अपना अनुभव साझा कर रहे हैं.