द एचडी न्यूज डेस्क : देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. भाजपा की उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में जबकि कांग्रेस की पंजाब में सरकार है.
यूपी और उत्तराखंड में भाजपा आगे
रुझानों में बीजेपी उत्तर प्रदेश की 252 सीटों पर जबकि सपा (116) सीटों पर आगे चल रही है. जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी (91), कांग्रेस (17), अकाली दल (6) और भाजपा (2) सीटों पर बढ़त बनायी हुई है. वहीं उत्तराखंड में बीजेपी 41 सीटों और कांग्रेस 26 पर आगे चल रही है. जबकि गोवा में बीजेपी (19) और कांग्रेस (11) में कांटे की टक्कर है. वहीं मणिपुर में बीजेपी (21) और कांग्रेस (3) आगे चल रही है.