बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू व भाजपा ने एक साथ सभी सीटों पर चुनाव कराने की मांग की। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार एचआर श्रीनिवास ने कोरोना को लेकर चुनाव के दौरान उपाय किए जाने के संबंध में 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे। इसके लिए शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई।
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि बैठक में टीएमसी को छोड़ 11 दल शामिल हुए। जदयू- भाजपा, राजद सहित कुछ दलों ने लिखित सुझाव दिए। जिन दलों ने लिखित सुझाव नहीं दिए उन्हें सोमवार तक इसे कार्यालय में देने का निर्देश दिया गया। सभी दलों की राय से चुनाव आयोग को अवगत कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार बैठक में जदयू के ललन सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर एक साथ सभी सीटों पर चुनाव कराना चाहिए। इसके लिए केंद्र सरकार के कर्मियों की भी जरूरत पड़े तो सुरक्षा के साथ चुनाव कराया जाना चाहिए। भाजपा भी इसके समर्थन में खड़ी दिखी।
