नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुद्दुचेरी में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इसके अलावा तमिलनाडू की 234, केरल की 140 और पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं. पोलिंग बूथ्स पर भीड़ देखी जा रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव में सुबह 10 बजे तक असम 12.83 फीसदी, केरल 15.33 फीसदी, पुडुचेरी 15.63 फीसदी, तमिलनाडु 7.36 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 14.62 फीसदी वोटिंग हुई है.
पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वी नारायणसामी ने पुडुचेरी में मतदान किया. उन्होंने कहा कि ये चुनाव सांप्रदायिक और धर्मनिरपेक्ष ताकतों के बीच है. पुडुचेरी के लोग केंद्र सरकार और बीजेपी द्वारा शक्तियों के दुरुपयोग से परिचित हैं, इस चुनाव में भी बीजेपी जीतने के लिए मनी पावर का इस्तेमाल कर रही है. मुझे विश्वास है कि डीएमके और कांग्रेस गठबंधन की जीत होगी.
तमिलनाडु में डीएमके के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन अपनी पत्नी दुर्गा स्टालिन के साथ वोट डालने पहुंचे. वहीं, स्टालिन के बेटे और एक्टर-प्रोड्यूसर उदयनिधि स्टालिन ने भी चेन्नई के एसआईटी कॉलेज में वोट डाला. केरल में कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने हरिपद के बूथ नंबर 51A में मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि हमारी ऐतिहासिक जीत होगी, हमें खुशी है कि लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं. केरल के लोग एलडीएफ की भ्रष्ट सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं.