पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग की दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है.
चुनाव आयोग की पीसी की मुख्य बातें…..
कोरोना को ध्यान में रखते हुए चुनाव होंगेः CEC, 5 राज्यों में चुनाव चुनौती भरेः सुनील अरोड़ा, 824 विधानसभा सीटों पर होगा मतदानः CEC, मतदान का समय एक घंटा बढ़ाएंगेः सुनील अरोड़ा, ऑनलाइन नामांकन की सुविधाः CEC अरोड़ा, सेंट्रल आब्जर्वर भेजे जाएंगेः सुनील अरोड़ा, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरः अरोड़ा, उम्मीदवार की जानकारी सार्वजनिक करना होगाः CEC