द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा के दो सीटों पर उपचुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. सभी पार्टी अपने-अपने जीत को लेकर दावे कर रही है. बिहार के तारापुर (मुंगेर) और कुशेश्वरस्थान (दरभंगा) सीट पर उपचुनाव हुए थे. बता दें कि देश के 13 राज्यों के तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. सभी उपचुनाव की आज मतगणना होगी.
आपको बता दें कि कुशेश्वरस्थान (दरभंगा) से जदयू के प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 7,078 वोट से आगे चल रहे है, जबकि राजद दूसरे स्थान पर वहीं तारापुर (मुंगेर) से राजद के प्रत्याशी अरुण कुमार 2684 वोट से आगे चल रहे हैं. बता दें कि कुशेश्वरस्थान से तीसरे नंबर पर लोजपा (रामविलास) की पार्टी है जबकि कांग्रेस चौथे स्थान पर खिसक गयी है. बात कर लें तारापुर सीट का तो यहां भी चिराग पासवान राहुल गांधी को पछाड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल, एक बजे के अपडेट की बात करें तो कुशेश्वरस्थान सीट से जदयू (39,325), राजद (32,247), लोजपा रामविलास (4188) और कांग्रेस 3560 वोट मिले हैं. वहीं तारापुर सीट से राजद (26,803), जदयू (24,119), लोजपा रामविलास (2074) और कांग्रेस 792 वोट मिले हैं.