गुवाहाटी : असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 39 सीटों पर सुबह सात बजे से ही वोटिंग जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड मतदान की अपील की है. सुबह 11 बजे तक 21 फीसद मतदान हुआ है. राज्य की जिन 39 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें 26 महिलाओं सहित 345 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. पहले चरण में असम की कुल 126 विधानसभा सीटों में से 47 सीटों पर 27 मार्च को मतदान हो चुका है. राज्य में अंतिम चरण का चुनाव छह अप्रैल को होगा और दो मई को नतीजे आएंगे.
असम में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच है. भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में असोम गण परिषद (एजीपी) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) भी शामिल हैं. वहीं, कांग्रेस के गठबंधन में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, आंचलिक गण मार्चा (AGM) और बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (BPF) शामिल हैं.
राज्य में रंगिया निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 11.18 बजे तक सबसे अधिक 35.58 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. जबकि लुमडिंग निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 8.66 प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान 13 जिलों के 39 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक असम में 21.71 प्रतिशत मतदान हुआ है.
ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होजाई में मतदान किया. उन्होंने कहा कि पहले चरण में हमारी 30-32 सीटें आ रही हैं और ये हमारा क्षेत्र है तो दूसरे चरण में इसमें बीजेपी के आगे बढ़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता. हमारे महागठबंधन की सरकार बनेगी. ये (BJP) बांग्लादेशियों को लाते हैं, हम बंग्लादेशियों को लाने वाले नहीं, भगाने वाले हैं.