असम : असम में पहले चरण की 47 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. राज्य की कुल 126 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होंगे. असम में वोटर्स के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 11 बजे तक यहां 24.48 फीसदी वोटिंग हुई है. इस बीच सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने 100 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम के लोगों से रिकॉर्ड वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि असम विधानसभा चुनावों में आज प्रथम चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें. असम में वोटर्स के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 11 बजे तक यहां 11.50 फीसदी वोटिंग हुई है.
असम विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 47 सीटों पर मतदान जारी है. लोग भारी संख्या में वोट डालने पोलिंग बूथ पर आ रहे हैं. पहले फेज में कुल 47 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वोटर्स के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. तिनसुखिया, डिब्रूगढ़, धीमाजी, चराईदेव, शिवसागर, माजुली, लखीमपुर, जोरहाट, गोलाघाट, विश्वनाथ, सोनितपुर और नागांव में ज्यादा से ज्यादा लोग पोलिंग बूथ की तरफ आ रहे हैं.