मुंगेर : जिले से एक बड़ी खबर आई है. मुंगेर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. ASP अभियान राजकुमार राज, उनकी पत्नी, बच्चे, बॉडीगार्ड एवं कपड़ा शो रूम के मालिक बाल-बाल बच गए. पूरा मामला इस प्रकार है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एएसपी अभियान राजकुमार राज अपनी पत्नी, बच्चों के साथ मार्केटिंग के लिए बाजार निकले थे.

आपको बता दें कि एएसपी एक कपड़ा शो रूम से कपड़ों की खरीदारी करके अपने आवास की ओर जाने के लिए जैसे ही स्कार्पियो पर सवार होकर अपने आवास की ओर जाने के लिए बढ़े ही थे कि स्कार्पियो के चालक ने अपना संतुलन खो दिया. स्कार्पियो पास के ही एक कपड़ा शो रूम में जा घुसा.

वहीं इस मामले में स्कार्पियो के चालक चंदन की माने तो गाड़ी ASP अभियान का बॉडीगार्ड गणेश चला रहा था. चालक चंदन ने बताया कि साहब और मैम साहब गाड़ी पर बैठे थे. गार्ड ने जैसे ही गाड़ी स्टार्ट करके गाड़ी को दाहिना काटकर गाड़ी को सीधा लेकर आगे बढ़ना चाहा कि तभी गाड़ी का एक्सीलेटर दब गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पास के शो रूम में जा घुसी. इस घटना में न सिर्फ ASP अभियान, उनकी पत्नी, बच्चे, गार्डऔर ड्राइवर बाल-बाल बचे. बल्कि इस घटना में कपड़ा शो रूम की मालकिन गीता देवी चमड़िया भी बाल बाल बची. इस घटना में उनके कपड़ा शो रूम में लाख रुपए से ऊपर का नुकसान हुआ है.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट
