PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से है। जो पुलिस महकमे से जुड़ी हुई है। फुलवारी शरीफ के एएसपी मनीष कुमार पर पुलिसकर्मियों ने गंभीर आरोप लगाया है। वज्र वाहन के साथ जिन पुलिसकर्मियों की तैनाती फुलवारीशरीफ इलाके में की गई है उन्होंने पटना एसएसपी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि फुलवारी शरीफ के एएसपी मनीष कुमार विधि व्यवस्था की ड्यूटी न लेकर पैर दबाने, शरीर में तेल लगवाने, कपड़ा साफ करवाने जैसे काम करवाते हैं।
पुलिस कर्मियों ने एक वीडियो बनाकर भी पटना एसएसपी को भेजा है। पटना के एसएसपी मनावजीत सिंह ढिल्लों से बात की तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करवाई गई है। सरकार को जांच प्रतिवेदन भेज दिया गया है।
एसएसपी ने बताया कि जांच रिपोर्ट कॉन्फिडेंशियल है। इसलिए मीडिया से शेयर नहीं किया जा सकता। एसएसपी ने बताया कि उनके पास यह मामला पिछले महीनों में आया था। फिलहाल इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है और जांच रिपोर्ट सरकार के पास लटकी पड़ी है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अजय कुमार की रिपोर्ट