पटना सिटी: राजधानी पटना में अपराधियों का कहर जारी है। ताजा मामला पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र की है जहां मुसहरी इलाके में वारदात हुआ है। बदमाशो ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। वही पुलिस ने मृतक युवक की पहचान चमनिया उर्फ सूरज के रूप में किया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
घटना के बाद इलाके में सनसनी तो परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। अंगमकुंआ थाना अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। मीडिया से बात करते हुए युगल किशोर चौधरी ने पूरी जानकारी दी ।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट