द एचडी न्यूज डेस्क : पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. राजधानी पटना के आशियाना हुंडई सर्विस सेंटर के कर्मचारी की मौत की खबर आ रही है. यह सर्विस सेंटर बाईपास पर स्थित है. सूत्रों के मुताबिक, इसे बड़ी दुर्घटना मानी जा रही है. कर्मचारी का नाम मनीष कुमार बताया जा रहा है. जो सर्विस सेंटर में गाड़ी धोने का काम करता है. मौके पर सिटी एसपी विनय तिवारी अपने टीम के साथ पहुंचे.
आपको बता दें कि पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजावा स्तिथ हुंडई शो रूम में गाड़ी सर्विसिंग के दौरान दूसरे कर्मचारी द्वारा सर्विसिंग के दौरान गाड़ी का गेयर लग जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई. वो गाड़ी सीधे कर्मचारी के शरीर पर चढ़ गया. जहां उसकी स्तिथि नाजुक हो गई और इलाज के दौरान मौत हो गई. मृत कर्मचारी की पहचान खाजेकलां निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है.
वहीं मनीष की मौत की खबर सुनते ही इलाके में हड़कप मच गई. सभी शो रूम पहुंचकर हंगामा करने लगे. और आरोपी की गिरफ्तारी का मांग करने लगे. हंगामा की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से जांच कर रही है. वहीं पुलिस आक्रोशित परिजनों को शांत करने में जुटी है. डीएसपी अमित शरण ने बताया कि गाड़ी अनियंत्रित होने के कारण मनीष की मौत हुई है लेकिन सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट