PATNA – राजधानी पटना में ठगों ने लोगो को विदेश भेजने का सपना दिखाकर झांसा दिया है। जी हाँ दरअसल भट्टाचार्या रोड एशिया ओवरसीज के नाम से ठगों ने कंपनी खोल लोगो को विदेश भेजने के नाम पर वीजा और एयर टिकट मुहैया कराने की बात कह मोटी रकम वसूला। जिसके बाद कंपनी ऑफिस बंद कर फरार हो गया है। इस मामले में तीन लोगो के खिलाफ पीड़ित मोहम्मद परवेज अख्तर ,मोहम्मद मुमताज खान और मिथलेश कुमार पांडेय कोतवाली थाना पहुंचे जहाँ उन्होंने आपबीती सुनाई है।
पीड़ितों की माने तो उन्हें ईराक जाने का वीजा व कतर एयरवेज का टिकट ठगों द्वारा दिया गया। तीनो पीड़ित ठगी के शिकार युवक बिहार के अलग अलग जिलों से पटना एयरपोर्ट पहुंचे जहाँ से वो दिल्ली क़तर एयरवेज की फ्लाइट पकड़ने निकले। जिस दरम्यान दिल्ली एयरपोर्ट पर इन्हे रोका गया। जहाँ इस बात की हकीकत सामने आने पर इनके होश उड़ गए ,दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट पर टिकट और वीजा चेक करने वाले अधिकारीयों ने इन्हे बताया की ये ट्यूरिस्ट वीजा पर ईराक जाने की अनुमति मिली है। वापसी का टिकट भी अनिवार्य है।
जिसके बाद पीड़ितों को अपने साथ हुए इस ठगी का एहसास हुआ और वे उलटे पाँव पटना के लिए रवाना हुए. हालाँकि तबतक एशिया ओवरसीज के ठगबाज़ कार्यालय बंद कर फरार हो गए थे। फिलहाल कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जाँच कर आगे की करवाई करेगी !
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट