द एचडी न्यूज डेस्क : बाढ़ के एएसआई और नवनिर्वाचित मुखिया को अपराधियों ने शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं गोली लगने के कारण जमादार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बताया गया है कि दोनों भवानी चौक से भोज खाकर लौट रहे थे. दोनों को घायल अवस्था में पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. उसके बाद उन्हें पीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
आपको बता दें कि पंडारक थाने के जमादार को आज पटना के पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा एवं तमाम पुलिस अधिकारी ने उन्हें सलामी दी. उसके बाद पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट