भागलपुर : केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे किसी निजी कार्यक्रम में आज भागलपुर पहुंचे. उन्होंने आम लोगों से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.
भागलपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भागलपुर में बन रहे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का अगस्त महीने तक हो जाएगा. साथ ही बंगाल और असम सहित कई राज्यों में हो रहे चुनाव में भाजपा गठबंधन की सरकार बनाए जाने का दावा करते हुए अश्वनी चौबे ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी का जादू नहीं चलने वाला है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट