PATNA : यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में आज बिहार बंद है। वहीं पटना में भी जेपी गोलंबर पर राष्ट्रीय जन जन पार्टी के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसे में इसको लेकर कई शहरों में समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। बता दें प्रदर्शन के दौरान समर्थकों ने नीतीश और तेजस्वी के खिलाफ नारेबाजी की। जगह-जगह आगजनी कर प्रदर्शन किया।
इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ा, फिर जाम खुलवाया। वहीं ट्विटर पर यूट्यूबर की गिरफ्तारी का विरोध तेजी से ट्रेंड कर रहा है। #23_मार्च_बिहार_बंद फिलहाल सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि राज्य में बंद का आह्वान ब्राह्मण-भूमिहार समाज से आने वाले और राष्ट्रीय जन जन पार्टी के अध्यक्ष आशुतोष कुमार और मनीष कश्यप के समर्थकों ने किया है। समर्थकों ने कहा कि ,हम सरकार से मांग करते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट