द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के नए मंत्रियों में विभागों का बंटवारा हो चुका है. जिसके बाद सभी मंत्रियों ने अपना कार्यभार भी संभाल लिया है. इसी कड़ी में आज नवनियुक्त भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने बिहार के युवाओं को नौकरी देने की बात की है. साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को झूठा कमिटमेंट करने वाला बताया है.
अशोक चौधरी ने कहा है कि एक व्यक्ति के लिए इतना सारा विभाग देखना संभव नहीं है. हम संगठन के आदमी हैं, उसी पर ज्यादा फोकस करते हैं. इतने विभाग लेकर संगठन देखना मुश्किल है. उन्होंने आगे कहा कि भवन विभाग पहले भी हम देख चुके हैं.
वहीं रोजगार को लेकर उन्होंने कहा कि हम तेजस्वी यादव नहीं हैं कि झूठ झूठ कमिटमेंट कर दें. तीन चार महीने में संभव नहीं है लेकिन छह-आठ महीने में रोजगार के अवसर हम लाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का चेहरा भरोसे का चेहरा है. नीतीश कुमार ने इस जनता को कमिट किया है. वहीं उन्होंने सात निश्चय टू को लेकर भी बात की और कहा कि युवा शक्ति में स्किल डेवलपमेंट लाने का काम किया जाएगा. जो लोग ट्रेंड हैं उनके लाइवलीहुड को बेहतर करने पर भी फोकस किया जाएगा.