Bhagalpur: भागलपुर पुलिस को सफलता मिल गई जी हां इस वक्त की बड़ी खबर यही है कि जदयू के विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशिष मंडल को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से पहले जदयू विधायक के बेटे ने वीडियो जारी करते हुए पुलिस को खुली चुनौती भी दी थी। जिसके बाद भागलपुर एसपी ने जल्द गिरफ्तारी होने की बात कही। कुछ घंटे के बाद ही एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया। वायरल वीडियो में विधायक गोपाल मंडल के बेटे ने पुलिस को दी खुली चुनौती, कहा मैं किसी से नहीं डरता।
आपको बता दे कि भागलपुर गोपालपुर विधानसभा सीट से जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल समेत चार लोगों को बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी कांड में वारंटी घोषित किया गया है और गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। लेकिन आशीष मंडल खुलेआम अपनी माँ के लिए चुनाव प्रचार में घूमते नज़र आए। क्रिसमस पार्टी मनाते हुए भी अपने रेस्टोरेंट बिग डैडी में नजर आता है और वहीं से लोगों को संबोधित भी करते नज़र आ रहे थे।
गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल का पुत्र आशीष मंडल में खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए कहते नजर आ रहे थे कि “मैं गोपाल मंडल का बेटा हूं वह भी किसी से नहीं डरते और मैं भी किसी से नहीं डरता. आप लोगों को किसी चीज की जरूरत हो तो मैं हर समय तैयार हूं”। एक तरफ आशीष मंडल के नाम वारंट जारी है और दूसरी तरफ पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है ,इस पर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भागलपुर पुलिस प्रशासन का रवैया कितना सुस्त है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट