PATNA: पटना के भूपतिपुर इलाके में रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया। रूद्राभिषेक के मौके पर आशीर्वाद इंजीकॉन के सीएमडी अजय कुमार सिंह पूरे परिवार के साथ बाबा भोलेनाथ का रूद्राभिषेक किया।
आपको बता दे कि सावन के मौके पर आशीर्वाद इंजीकॉन के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने पटना के भूपतिपुर आशीर्वाद घनश्याम इनक्लेव में मंदिर की स्थापना करते हुए प्राण प्रतिष्ठा का आय़ोजन किया। जिसमें आशीर्वाद इंजीकॉन के ग्राहक भी पूरे परिवार के साथ मौजदू रहे।
पूरे मंत्रोच्चारण के साथ पूरा इलाका भगवान भोलेनाथ के नारों से गूंजने लगा। खास बातचीत में आशीर्वाद इंजीकॉन के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने कहा कि बिना भगवान भोले नाथ के कोई पत्ता भी नहीं हिलता है।
ऐसे में घर का सपना साकार करने के उद्देश्य से आशीर्वाद इंजीकॉन के ग्राहकों के लिए कम कीमत पर घर मुहैय्या कराने के साथ साथ उनके परिवार में सुख शांति और समृद्धि बनी रहे इसके लिए रूद्राभिषेक किया गया है। उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ पूरे सावन के महीने में मंदिर में पूजा पाठ का आय़ोजन जारी रहेगा।
पटना से आलोक कुमार की रिपोर्ट