PATNA :उपेंद्र कुशवाहा के जदयू से अलग होने के बाद से ही बिहार की सियासत तेज हो गई है।आपको बता दें कि ,उपेंद्र कुशवाहा के इस्तीफा देने के बाद ही ललन सिंह ने अपने पीसी में कहा कि ,कोई उनको नेता स्वीकार नहीं कर रहा था.यही वजह है कि , इस्तीफा देना पड़ा। इसके साथ ही ललन सिंह ने कुशवाहा पर बोलो ,पिछले दिसंबर से ही वो खिचड़ी पका रहे थे और बार बार दिल्ली आ रहे थे जा रहे थे और किस से किस से मिल रहे थे सभी पर नजर थी.
ललन सिंह ने कहा ,कुशवाहा ने आज फिर से उन्होंने नई पार्टी बनाई है जिसके लिए हमारे शुभकामनाएं है.उनकी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा अतित्रिव है, और अतित्रीव और अति महत्वाकांक्षा वाले व्यक्ति का व्यक्तित्व विलीन हो जाता है.इतना ही नहीं ललन सिंह बोले जदयू के एक भी नेता उपेंद्र कुशवाहा जी के इस बार पार्टी में आने के पक्ष में नहीं थे परंतु नीतीश कुमार जी अपना फैसला सुनाते हुए उन्हें पार्टी में शामिल करने की बात कही थी।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट