BANKA: बिहार में मुफ्त में बंटने की देर है फिर देखिए मौका मिलते ही लूट कैसे शुरू हो जाती है यह बताने की जरूरत नहीं है। दर असल आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला लेकिन ये हादसे से जुड़ी तस्वीर है जो भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग लीलावरन के समीप देखने को मिला।
साबुन बनाने वाली केमिकल से लदी टैंकर कोलकाता से आ रही थी। बांका से होते हुए जैसे लीलावरण टैंकर पहुंची टर्निग पर आते ही गाड़ी अनियंत्रित हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया की सामने से आ रही बाइक को बचाने में टैंकर अनियंत्रित हो कर पलट गई।
पलटने के तुरंत बाद आप-पास के ग्रामीण टैंकर का कुछ हिस्सा क्षत्रिग्रस्त हो गया जिससे कैमिकल निकलने लगा। बस फिर क्या था। लोगों ने इसे सैंम्पूु समझ कर लूटपाट शुरू कर दी।
टैंकर पलटने और शैम्पू निकलने की अफवाह आग की तरह फैल गई आस पास के ग्रामीणों ने भी घर से लोटा वाल्टी लेकर भरना शुरू कर दिया। कैमिकल को लूटने के लिए अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस दरमियां कुछ लोगों ने टैंकर में हॉल भी कर दिया। जिससे केमिकल का तेजी से रिसाव होने लगा।
वही जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंचकर लोगों को टैंकर के पास से खादेड़ कर भगाया। साथ ही रिसाव हो रहे तेल एवं केमिकल को बंद का प्रयास किया गया। वही जानकारी के मुताबिक केमिकल सैलरी टैंकर कोलकाता से भागलपुर की ओर जा रही थी फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
बांका से न्यूज़ रिपोर्टर दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट