स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेवारी संभालने के साथ ही प्रत्यय अमृत एक्शन में आ गए हैं.प्रत्यय अमृत ने स्वास्थ्य प्रधान सचिव का जिम्मा संभालने के साथ ही सीधे एनएमसीएच पहुंच गए. स्वास्थ्य विभाग के नए प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत पीपीई किट पहनकर कर अस्पताल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए. प्रत्यय अमृत के NMCH पहुँचने पर हडकंप मच गया. उन्होंने घंटे भर अस्पताल का निरिक्षण किया. कोरोना मरीजों के परिजनों से बात की. उनसे मिले फीडबैक के बाद उन्होंने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक की और उन्हें जरुरी निर्देश दिए.