PATNA : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। लेकिन धंधेबाज बिहार में शराब की खेप लाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के दलदली में काफी मात्रा में उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा शराब बरामद किया गया है। बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और पुलिस के द्वारा लगातार इसको लेकर छापेमारी की जाती है।
साथ ही कई तरह के टीम भी गठित की जाती है। वहीं उत्पाद विभाग के द्वारा भी लगातार छापेमारी की जाती है। लेकिन फिर भी शराब के धंधे बाज शराब के कारोबार में लगे रहते हैं और शराब की खेत लाने से बाज नहीं आते है। उसी कड़ी में राजधानी पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र स्थित दलदली से 3 धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मौके पर से लाखों रुपए के महंगी शराब भी बरामद की गई है।
बता दें कि गांधी मैदान से सटे दलदली में धंधा काफी दिनों से चल रहा था। वहीं उत्पाद विभाग को इसकी सूचना मिली। जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने दल बल के साथ छापेमारी किया और 3 धंधेबाज के साथ लाखों रुपए के शराब बरामद किए हैं। मौके पर मौजूद उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दलदली में अवैध शराब का कारोबार पर छापेमारी की गई। जिसके बाद तीन धंधेबाज के साथ लाखों रुपए की शराब भी बरामद की गई है। और आगे की छानबीन जारी है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट