द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज किसान मोर्चा के द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से चल रहे सेवा समर्पण के अवसर पर 71 ट्रैक्टरों की रैली निकाली गई. इसे प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जासयवाल और पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी एवं किसान मोर्चा अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने पार्टी ध्वज दिखाकर रवाना किया.
आपको बता दें कि पटना के भाजपा कार्यालय में किसान सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया था. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में लगातार 21 दिनों तक कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे. आज किसान मोर्चा के द्वारा किसान सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें किसान से जुड़ी हुई केंद्र सरकार की चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
वहीं आज 71 ट्रैक्टरों पर किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा पटना मैं ट्रैक्टर मार्च निकाला गया. चाहे वह किसान क्रेडिट कार्ड और फसल बीमा योजना की बात हो. केंद्र सरकार के द्वारा किसान से जो भी योजनाएं चलाई जा रही है, उसे जनता के पास पहुंचाया जा रहा है. पूरे पटना में घूम-घूम कर लोगों तक योजना के बारे में बताएंगे.
यह सभी कार्यक्रम प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे हैं. मंगलवार को जिस तरीके से ई-रिक्शा महिला चालक महिला मोर्चा के द्वारा यह कार्यक्रम रखा गया था. ई-रिक्शा चालक महिलाओं को सम्मानित किया गया था. महिला मोर्चा की महिलाएं ई रिक्शा पर सवार होकर पूरे पटना में घूम-घूमकर प्रचार-प्रसार कर रही हैं. आज किसान सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया था. इस तरह के कार्यक्रम सात अक्टूबर तक चलाए जाएंगे. जिससे लोगों को काफी फायदा होगा. इस कार्यक्रम से प्रधानमंत्री के बारे में लोग जानेंगे कि किसान के हित में कितना काम हुआ है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट