रांची: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को रांची में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी साथ थे। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों का बहुत बड़ा अपमान किया गया, सुप्रीम कोर्ट ने बहुत ही क्रांतिकारी फैसला दिया था। दिल्ली की चुनी हुई सरकार को सारी शक्तियां सुप्रीम कोर्ट ने दीं। लेकिन मोदी सरकार ने आठ दिन बाद अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर को पलट दिया। लेकिन वो अध्यादेश राज्यसभा में हम सभी मिलकर खारिज कर सकते है। जनता सरकार चुनने के बाद भी इन लोगों ने संविधान के बेसिक मूल्यों के साथ छेड़छाड़ की है। जनतंत्र को कुचलने वाले अध्यादेश के विरोध में मुझे हेमंत सोरेन हमें समर्थन देंगे। दिल्ली के लोग हेमंत सोरेन और झारखंड़ के लोगों के लिए बहुत ही आभारी है।
हेमंत सोरेन का बीजेपी पर हमला
वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संघीय ढाचे की बात करती थी। लेकिन उनके काम ठीक उसके उलट हैं। आपको बता दें कि इस मुलाकात के दौरान आप सांसद संजय सिंह, आप सांसद राघव चड्ढा और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी भी मौजूद थीं। मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए सीएम सोरेन ने ट्वीट किया, “झारखण्ड की धरती पर दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी और पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान जी का हार्दिक स्वागत और जोहार.”
बताते चलें कि केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल देशबर के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। बीते बुधवार को उन्होंने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से मुलाकात की थी. इसको लेकर अभी तक सीएम केजरीवाल एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और सीपीएम नेता सीताराम येचुरी से मिल चुके हैं.