PATNA: बिहार सरकार से अपनी 10 सूत्री मांग को लेकर बिहार भर के कलाकार 2 जुलाई को राजधानी में आयोजित बैठक में शामिल होंगे एंव अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की रूप रेखा का खांका खींचेंगे।
बिहार के कलाकार लंबे समय तक सरकारी आश्वासन पर निर्भर रहे लेकिन ऐसा लगता है कि अब वे अनिश्चितकालीन किसी बड़े आंदोलन का शंखनाद करेंगे।
बिहार में फ़िल्म सिटी के निर्माण, फ़िल्म को उधोग का दर्जा दिलाने, फ़िल्म निर्माण और शूटिंग पर सब्सिडी, भोजपुरी गीतों और फिल्मों में व्याप्त अश्लीलता पर पाबंदी के लिए बिहार में सेंसर बोर्ड का गठन, सिनेमा एंव थियेटर से जुड़े कलाकारों के लिए बेहतर प्रशिक्षण प्रबंध जैसी 10 सूत्री मांग को लेकर बिहार सिनेमा एंव सांस्कृतिक समिति के बैनर तले बिहारी कलाकारों की बैठक आहूत हैं।
कई कलाकारों ने इस बाबत बताया कि इतिहास गवाह है की जब भी कलाकार अपने हक की लड़ाई के लिए सड़क पर उतरे हैं। सरकार उनके आगे नतमस्तक हुई है। समय रहते अगर हमारी मांगो को बिहार सरकार मान लेती है तो न सिर्फ बिहार सरकार के राजस्व में अप्रत्याशित वृद्धि होगी बल्कि बेरोजगार पड़े कलाकारों का जीवन नए सिरे से संवर जाएगा।
बिहार सिनेमा एंव सांस्कृतिक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव संयोजक एक्टर राज कपूर शाही और भोजपुरी एंव हिंदी फिल्म डायरेक्टर मनोरंजन मिश्रा ने बताया कि बिहार संघर्ष की भूमि रहा हैं। जबतक सरकार के समक्ष ऊंची आवाज में हम अपनी मांगों को रखेंगे नही तबतक सरकार हमारी बातों को नही सुनेगी। इसलिए इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बिहार के सभी जिलों के कलाकार दिन रात परिश्रम कर गोलबंद हो रहे हैं।
समिति के राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की देखरेख में जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक संगठन का विस्तार किया जा रहा है।
बिहार सिनेमा एंव सांस्कृतिक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव संयोजक एक्टर राज कपूर शाही ने बताया कि पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुम्बई से भोजपुरी फिल्मों के महानायक कुणाल सिंह, भोजपुरी गायकी के महानायक भरत शर्मा व्यास, भोजपुरी एंव हिंदी फिल्म डायरेक्टर मनोरंजन मिश्रा, बिहार सिनेमा एंव सांस्कृतिक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव संयोजक एक्टर राज कपूर शाही, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव सहसंयोजक एक्टर के.के गोस्वामी, देहरादून से फ़िल्म निर्माता एंव समिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार नीरज, फ़िल्म निर्देशक एंव समिति के राष्ट्रीय महासचिव एंव प्रवक्ता धनंजय चौबे, फ़िल्म निर्देशक एंव समिति के राष्ट्रीय सचिव अनिकेत मिश्रा, समिति के राष्ट्रीय सरंक्षक एंव भोजपुरी लोक गायिका देवी, समिति के राष्ट्रीय सरंक्षक एंव एक्टर आनंद मोहन, समिति के सरंक्षक एंव फ़िल्म प्रोड्यूसर आजेश मिश्रा, सहित सैकड़ों कलाकर पटना पहुंचकर पहली बैठक में अपने विचार रखेंगे।
पटना में आयोजित महाबैठक में बिहार के तमाम जिला से बिहार के सभी कलाकारों की भागीदारी होगी। बैठक के बाद सरकार को अपनी 10 सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन दी जाएगी।