JHARKHAND: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को कुछ दिन पहले बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी. इस क्रम में पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी बिहार के नालंदा जिले से हुई है। रांची पुलिस की टीम जल्द ही उसे रांची लेकर आयेगी और पूछताछ की जायेगी।
गौरतलब है कि आरोपित ने 28 जुलाई को रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी थी। उसने पहली धमकी एयरपोर्ट के ऑफिशियल नंबर पर कॉल करके दी थी। साथ ही 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी. पैसे नहीं देने पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। आरोपित बीच-बीच में कई बार धमकी देता रहा। बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधक सतर्क हो गए। एयरपोर्ट की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई थी। पुलिस के अथक प्रयास के बाद अब उस युवक को पकड़ लिया गया है. जल्द ही उसे रांची भेजा जाएगा और आगे की कार्रवाही की जाएगी.
-झारखण्ड से गौरी रानी की रिपोर्ट