PATNA – लालू प्रसाद यादव के करीबी भोला यादव के कई ठिकानों पर सीबीआई के द्वारा छापेमारी की जा रही है। अब इसको लेकर राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने बड़ा बयान दिया है। शक्ति यादव ने कहा है की केंद्र सरकार बदले की भावना से सीबीआई की दुरुपयोग कर इस तरह की कार्रवाई कर रही है जो कि गलत है।
बताया जा रहा है जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप भोला यादव पर है। जिसे लेकर भोला यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। वही शक्ति यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा है की जो लोग आज बीजेपी के साथ हैं कल उनसे कभी अलग भी होंगे तब उन पर भी इस तरह की कार्यवाइयां होगी। शक्ति यादव ने बीजेपी को चेताया है और कहा की इसी तरह जब बीजेपी भी सत्ता से बाहर होगी तो दूसरे दल के लोग बदले की राजनीति करेंगे। यह देश के अंदर ये अच्छी बात नहीं है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट