द एजडी न्यूज डेस्क : पुलिस के लाख दावों को फेल करते हुए लॉकडाउन के बीच अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. घटना मोतिहारी कि है, जहां दो बाइक सवार अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक से 5.77 लाख लूट लिए.
खबर की माने तो अपराधियों ने दिनदहाड़े मेहसी के पीएनबी शाखा में 5.77 लाख की लूट की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. हालांकि घटना को अंजाम देने वाले दोनों अपराधियों को गांव वालों ने पकड़ लिया है. और पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं पुलिस इस मामले कि जांच में जुट चुकी है. एसपी ने इस खबर को पुष्टि की है.