PATNA – बिहार में मंत्रिमंडल का आज विस्तार हुआ है। कुल 31 मंत्रियों ने शपथ ली है। और अब आखिरकार मंत्रियों के विभाग का बंटवारा हो गया है। आपको बता दे की श्री नीतीश कुमार, मुख्य मंत्री को सामान्य प्रशासन , गृह , मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी और निर्वाचन ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नही है मिले है। वही उप मुख्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के हिस्से स्वास्थ्य , पथ निर्माण , नगर विकास एवं आवास और ग्रामीण कार्य विभाग आया है।
विजय कुमार चौधरी को वित्त, वाणिज्य कर और संसदीय कार्य विभाग मिला है। वही विजेन्द्र प्रसाद यादव को ऊर्जा , योजना एवं विकास विभाग आया। आलोक कुमार मेहता राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मिला है वही तेजप्रताप यादव के हिस्से पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग आया है।
किन किन मंत्रियों को कौन विभाग मिला जाने के लिए देखे ये लिस्ट।