कोरोना वायरस महामारी के बाद बिहार में मॉनसून लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. एक बार फिर मौसम विज्ञान केन्द्र की तरफ से अर्लट जारी किया गया है. खास कर बिहार के कुछ जिलों की चेतावनी जारी की गई है. मधुबनी, दरभंगा, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर सहित कई जिले ऐसे बताए गए जहां अगले कुछ घंटे भारी पड़ने वाला है.दरअसल मानसून का टर्फ बिहार में भागलपुर से होकर गुजर रहा है, इन इलाकों में भी भारी बारिश की आशंका है. वहीं आपदा विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है जिसके तहत पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर में अधिक वज्रपात की आशंका जताई गई है.बिहार में इस साल मॉनसून जोरों पर है. लगातार हो रही बारिश की वजह से बिहार में बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है. इसी बीच बिहार के पूर्णिया के कस्बा, डगरुआ, के नगर, जलालगढ़, भवानीपुर, हसनगंज वहीं, कटिहार के कोढ़ा, फलका, समेली, बरारी, कुर्सेला, सदर और भागलपुर के पीरपैंती और कहलगांव के लोगों को खास तौर पर सतर्क रहने को कहा गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के सभी जिलों के आंधी, वज्रपात और बारिश की संभावना जताई है.वज्रपात के लिहाज से सबसे सेंसेटिव इलाके हैं समस्तीपुर का रोसड़ा, चेरियाबरियारपुर और विभूतिपुर. वहीं दरभंगा के कुशेश्वरस्थान और हसनपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बेगूसराय के बछवाड़ा और सराय में भी भारी वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों के लिए खतरनाक वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया है.