रांची : केंद्र सरकार के मंत्रियों के झारखंड में परिदर्शन कार्यक्रम को लेकर झामुमो की आपत्ति पर सवाल खड़े करते हुए केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जो लोग इस तरह की बात कर रहे हैं. उन्हें राज्य निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता संबंधी नियमावली को पढ़ना और समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहे हैं. ऐसे में किसी भी केंद्रीय मंत्री के भ्रमण से किस प्रकार आचार संहिता प्रभावित हो रही है, यह उनकी समझ से परे है.
उन्होंने सवाल किया कि आरोप लगाने वाले क्या मानते हैं कि अर्जुन मुंडा किसी दल के मंत्री हैं या केंद्रीय मंत्री? अपने दौरे के संबंध में उन्होंने कहा कि देश के सभी 118 आकांक्षी जिलों में अलग-अलग केंद्रीय मंत्री समीक्षा कर रहे हैं. इस दौरे का कार्यक्रम झारखंड पंचायत चुनाव को ध्यादन में रखकर नहीं बना है. गौरतलब है कि बीते दिनों झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने अर्जुन मुंडा के दौरे पर निशाना साधते हुए कहा था कि राज्यु में केंद्रीय मंत्रियों के दौरे पर सरकार रोक लगाएगी.
गौरी रानी की रिपोर्ट