अररिया से बीजेपी के सांसद प्रदीप सिंह भारत सरकार के पथ-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया है सांसद प्रदीप सिंह ने कहा है की भारत सरकार के पथ-परिवहन मंत्री श्री नितिनगडकरी जी का हृदय से आभार सहित धन्यवाद व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अररिया वासियों सहित समस्त सीमांचल के लोगों को नई सौगात देकर नया अररिया बनाने के मेरे संकल्प को मजबूती देने का काम किया। केंद्र सरकार ने 94किमी लंबी, लगभग 16_अरब 46 लाख की राशि से बनने वाली अररियासेगलगलिया के बीच 4लेन सड़क बनाने की स्वीकृति दे दी है। इस पथ के बन जाने से करोड़ों लोगों के लिए नेपाल और बंगाल जाने में आसानी होगी। इस सड़क के निर्माण को लेकर मैं लगातार माननीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के संपर्क में था। म मंत्री जी का बहुत -बहुत धन्यवाद।