अररिया : जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पूरब में 10 जुलाई को नाबालिग की हत्या को लेकर बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि आखिर किस परिस्थिति में नाबालिग बच्ची की हत्या हुई है. इसकी जांच होना चाहिए.
सासंद प्रदीप सिंह ने कहा कि इस जघन्य हत्या में संलिप्त दोषी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. सांसद ने कहा कि पीड़ित परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. उन्होंने बताया कि हमारी फारबिसगंज एसडीपीओ से बात हुई है. बताया गया कि हत्या की जांच के लिए भागलपुर से फॉरेंसिक टीम भी आई थी. इस मामले में एक को गिरफ्तार भी किया गया है.
सांसद ने बताया कि आखिर किस परिस्थिति में एक बच्ची की हत्या की गई है इसका भी खुलासा होना चाहिए. उन्होंने बताया कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि कारण का पता चल पाए. इस घटना को देख कर लगता है कि पुलिस का भय अपराधियों से खत्म हो गया है.
आपको बता दें कि स्पीडी ट्रायल के तहत एडीजे-तीन रजनीश कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने शुक्रवार को हत्या का आरोप प्रमाणित होने पर चार आरोपियों क्रमश: चंद्रानंद ऋषिदेव, घौली देवी, निर्मल कुमार तथा मीनू कुमारी को भादवि की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
न्यायाधीश ने सभी आरोपियों को कारावास की सजा के अलावा 50-50 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया. सभी आरोपी फारबिसगंज प्रखंड के ठीलामोहन गांव के रहने वाले हैं. यह आदेश एसटी मुकदमा संख्या 176/17 में सुनाया गया है. घटना 21 फरवरी, 2017 की है. सभी आरोपियों ने मिलकर मुंह दबाकर 17 वर्षीय सुलेखा कुमारी की हत्या कर दी थी. इस संबंध में अररिया थाना स्थित गरगदी गांव की रहने वाली सुचिका झमनी देवी पति स्व. सर्वजीत ऋषिदेव ने अपनी नतनी 17 वर्षीय सुलेखा कुमारी की हत्या को लेकर सभी आरोपियों के विरुद्ध फारबिसगंज थाना में 114/17 दर्ज करवाई थी.