राची : राजधानी रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में 256 सीटी स्कैन और तीन आरटीपीसीआर मशीन खरीदने की आज स्वीकृति दी गई. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर आकस्मिकता की स्थिति से निपटने के लिए रिम्स शासी परिषद् की 51वीं (असाधारण) बैठक स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में ऑनलाईन संपन्न हुई.
राज्य में वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण एवं प्रादुर्भाव के मद्देनजर आकस्मिकता की स्थिति से निपटने के लिए रिम्स के रेडियोलॉजी इकाई, ट्रॉमा सेंटर के लिए 256 स्लाईस सीटी स्कैन मशीन का क्रय की स्वीकृति दी गई. साथ ही कोविड संक्रमण की जांच बढ़ाने के लिए तीन अतिरिक्त आरटीपीसीआर मशीन क्रय की स्वीकृति दी गई. वहीं, माईक्रोवायोलॉजी विभाग के लिए चार साईंटिस्ट एवं आठ लैब टेक्नीशियन के पद सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई.
बता दें कि कार्य की अकास्मिकता को देखते हुए अनुबंध के आधार पर नियुक्त कर कार्य लेने की स्वीकृति दी गई. इसके अलावा कार्डियोलॉजी विभाग के कैथलैब बाई प्लेन कैथ लैब तथा सिंगल प्लेन कैथ लैब के अधिष्ठापन के लिए सफल निविदादाताओं के दर की रिसपांसिबिल्टी स्वीकृति करते हुए क्रय की स्वीकृति दी गई. बैठक में मुख्य रूप से रांची के सांसद, कांके विधायक और विभाग के प्रधान सचिव समेत अन्य अधिकारी तथा सदस्य शामिल हुए.
गौरी रानी की रिपोर्ट