पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं कंबाइंड कांपटीटिव प्रीलिम्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. अगर किसी कारण से आप अभी तक अप्लाई न कर पाए हों तो अब ऐसा कर सकते हैं. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने 67वें कंबाइंड कांपटीटिव प्री एग्जाम के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाकर 29 नवंबर 2021 कर दी है. अब इस तारीख तक अप्लाई किया जा सकता है. इस बारे में विस्तार से जानकारी पाने के लिए बीपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (bpsc.bih.nic.in) पर देख सकते हैं.
इतने पदों के लिए होगी परीक्षा
आधिकारिक नोटिस में दी जानकारी के अनुसार बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से कुल 726 पद भरेगा. एक बार जब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी उसके बाद एप्लीकेशन एडिट करने के लिए विंडो खोली जाएगी. एप्लीकेशन फॉर्म एडिट करने का ऑप्शन भी 29 नवंबर 2021 तक ही उपलब्ध कराया जाएगा.
इस तारीख को हुई थी पहली घोषणा
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बीपीएससी की 67वीं कंबाइंड कांपटीटिव प्रीलिम्स परीक्षा के लिए पहली घोषणा 24 सितंबर 2021 को की गई थी. इस साल की परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2021 के दिन किया जाना है. परीक्षा तीन चरणों में होगी, प्री, मेन्स और इंटरव्यू. पहले चरण को पास करने वाला कैंडिडेट ही दूसरे चरण में जाएगा. अंतिम चयन मेन्स और इंटरव्यू के अंकों को मिलाकर उसके आधार पर होगा.
आवेदन शुल्क
67वीं कंबाइंड कांपटीटिव प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 600 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी. ये फीस अनारक्षित कैंडिडेट्स के लिए है. आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में देने होंगे 150 रुपए. विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं.