PATNA – लोग इस आधुनिक युग में सबसे ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करते है। ऑनलाइन शॉपिंग के बहुत सारे साइट है जिनपर लोग आँख बंदकर भरोसा कर खरीदारी करते है। अगर आप भी ऑनलाइन खरीदारी करते है तो सावधान हो जाइए। इन दिनों साइबर अपराधियों किसी न की तरीके से ठगी का शिकार लोगो को बना रहे है। तजा मामला राजधानी पटना में देखने को मिला है जहां एक युवक ऑनलाइन खरीदारी में ठगी का शिकार हो गया है। लेकिंग आपको झटका तब लगेगा जब आप उस वेबसाइट का नाम जानेंगे जिससे ठगी हुई है। दरअसल बक्सर के रहने वाले भानु प्रताप ने ओएलएक्स से खरीदारी की थी जिससे वो ठगी का शिकार हो गया । जी हाँ आपने बिकुल सही पढ़ा ओएलएक्स वही वेबसाइट जो आमतौर पर इस्तेमाल किए जा चुके सामानों को दोबारा बेचने के लिये एक ऑनलाइन बाज़ार के रूप में प्रसिद्ध है।
पटना जंक्शन पर एक शातिर बदमाश ने एक छात्र को चुना लगा दिया। उससे साढ़े आठ हजार की ठगी कर नकली ब्रांड का एप्पल का ईयरफोन थमा दिया। दरअसल ये मामला कोतवाली थाना का है जहाँ बक्सर के रहने वाले भानु प्रताप ने ओएलएक्स पर ईयरफोन का आर्डर बीते 26 अगस्त को किया था ,भानु प्रताप की माने तो ब्रांडेड ईयरफोन की कीमत पंद्रह हजार की थी जिसको ओएलएक्स पर साढ़े आठ हजार का ऑफर देख उसने ऑनलाइन आर्डर दे दिया। जिसकी डिलीवरी बिहटा से लेने कोतवाली थाना क्षेत्र के पटना जंक्शन पर सुभम नाम के युवक ने बुलाया और बाकी के रूपये कैश लेकर उसे ईयरफोन का डब्बा थमाँ दिया।
पीड़ित को ठगे जाने का पता तब चला जब उसने पैक डब्बे को घर जाके खोला जहाँ अंदर डुप्लीकेट ईयरफोन रखा हुआ था। पीड़ित के अनुसार जब उसने बेचनेवाले से इसकी शिकायत की तो उसने मिलने बुलाया पर वो खुद नहीं पहुंचा। साथ ही अपराधियों ने पीड़ित का नंबर ब्लॉक कर दिया। जिसके बाद भानु प्रताप ने सोमवार को कोतवाली थाना पहुँच इस मामले की लिखित शिकायत थाने में दी है !
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट