द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बस्तियों के बच्चों के साथ सरस्वती पूजा मनाया गया. शिव पूरी ममता निवास के नजदीक कामाख्या भवन में मां शारदा के पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया. साथ ही बस्तियों के बच्चों में पुस्तक, कॉपी, पेन, मास्क और सेनिटाइजर वितरण किया गया.
अपाला फाउंडेशन के संस्थापक शशि सिंह ने बताया कि हम सब हर साल संयुक्त रूप से सरस्वती पूजा मानते है.इससे बच्चों में उत्साह और शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ता है. संस्था की अध्यक्ष सोनी तिवारी के अध्यक्षता में पूजा संपन्न हुआ. इनका मानना है कि ज्ञान और विश्वास के पर्व के महत्व को बच्चों को समझाया. इस मौके पर उपस्थित पवन शुक्ला, आकाश कुमार, प्रीति कुमारी, रिमा, बासु, खुशबू कुमारी, मोंटी, हिमांशु, मंजू, प्रतिमा, दिनेश, परम, लष्मी, रोहित, प्रिया और हिमांशु मौजूद रहे.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट