PATNA: पटना के होटल मौर्य में बुधवार को लायंस क्लब जिला 322 ई का पदस्थापना और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें लायंस क्लब जिला 322 ई के मल्टीपल, कोलकाता के सदस्य लायन अरविन्द पाल (एपी) सिंह को लायंस क्लब इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष चुने जाने पर सम्मानित किया गया।
समारोह में लायंस क्लब 322 ई जिला के 26 क्लबों के सदस्यों को साल 2022-23 के लिए पद की शपथ दिलायी गयी। इन सदस्यों में क्लबों के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष शामिल थे। इन सदस्यों को लायन एपी सिंह के अलावा लायंस क्लब की पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक लायन संगीता जाटिया ने शपथ दिलायी।
इस मौके पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक लायन वीके लूथरा ने कहा कि लायन एपी सिंह का इंटरनेशनल उपाध्यक्ष बनना हमारे लिए गर्व की बात है। जल्द ही वह इंटरनेशनल अध्यक्ष बनेंगे। हमें अपेक्षा ही नहीं बल्कि पूरा भरोसा है कि हमारे बीच के लायन के अंतरराष्ट्रीय उपाअध्यक्ष बनने के बाद लायंस क्लब जिला 322 ई के कार्यों को गति मिलेगी और हम बिहार-झारखंड में सामाजिक कार्यों और मजबूती देंगे।
समारोह में आए सभी क्षेत्रीय क्लबों के बीच सिलाई मशीन और सेनेटरी नेपकीन वेंडिंग मशीन का वितरण किया गया। ये मशीनें सभी क्लब अपने-अपने क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को बांटेंगे।
इससे पहले लायन एपी सिंह का पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। पूर्व जिला गर्वनर लायन ई. अशोक कुमार, लायन नंदा गर्ग, लायन आरपी सिंह, लायन मधुसूदन, लायन अमिताभ चौधरी और लायन संजय अवस्थी आदि ने लायन एपी सिंह का स्वागत किया।
एपी सिंह मूल रूप से कोलकाता के रहने वाले हैं और एक सफल चार्टर्ड एकाउंटेंट रह चुके हैं। वह इसी साल लायंस क्लब इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष बने हैं। मौके पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन नीरज सक्सेना, लायन अभिजीत कुमार, लायन रंजन रॉय, लायन अमित सिंह, लायन अशोक गर्ग, लायन बबिता और लायन राजकुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट