रांची : रांची स्थित रिम्स के पेइंग वाई में इलाजरत चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है. शनिवार को राजद के तीन बड़े नेता उनसे मिलने के लिए रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे हैं. वे तीनों लालू प्रसाद से मुलाकात कर रहे हैं. बताया गया कि करीब चार बजे मुलाकात कर वे बाहर निकलेंगे. मुलाकात करने वालों में राजद के वरिष्ठ नेता और विधायक सुरेंद्र यादव, पूर्व विधायक अनवर आलम और राजद नेता सैयद फैसल अली शामिल हैं. तीनों जेल प्रशासन से आधिकारिक तौर पर अनुमति लेकर मुलाकात करने पहुंचे हैं.

बता दें कि लालू प्रसाद के लिए शनिवार का दिन बेहद खास होता है, क्योंकि इसी दिन लालू यादव से अधिकतम तीन लोगों को मुलाकात करने की अनुमति दी जाती है. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पिछले कई महीनों से लालू प्रसाद से मुलाकात बंद था. राजद सुप्रीमो के पेइंग वार्ड में शिफ्ट होते ही मुलाकात का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है.

इसी के मद्देनजर शनिवार को लालू यादव से मुलाकात करने राजद के वरिष्ठ नेता और विधायक सुरेंद्र यादव, पूर्व विधायक अनवर आलम और राजद नेता सैयद फैसल अली पहुंचे हैं. तीनों उनसे मुलाकात कर रहे हैं. तीनों जेल प्रशासन से आधिकारिक तौर पर अनुमति लेकर लालू प्रसाद से मुलाकात करने पहुंचे हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट