द एचडी न्यूज डेस्क : पटना में आज बीजेपी की ओर से प्रेस कांफ्रेंस किया गया. जिसमें केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, मीडिया सह प्रभारी डॉ. संजय मयूख सहित कई बड़े नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया फिर से एनडीए सरकार की बनाने की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाओं में जनता ने अपार भीड़ एकत्रित कर यह साफ कर दिया है कि बिहार में इस बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 सभाओं में अपार जनसैलाब देखने को मिला. प्रधानमंत्री की छवि को भ्रमित करने की कोशिश की गई है. ठाकुर ने तेज्सवी यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी मां-बाप के फोटो को पोस्टर से हटाने से समझते है कि लोगों को भरमा लेंगे. तेजस्वी समझ लिए थे कि बिहार से जंगलराज नहीं जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महागठबंधन अपराध निर्भर बिहार देने की बात करते हैं. और हम आत्मनिर्भर बिहार दिल की बात करते हैं. तेजस्वी भाकपा माले के साथ है. जो देश के टुकड़े करने वाले गैंग हैं. देश को रक्तरंजित करने वाले यह है. जनता ने जंगलराज नहीं मंगलराज बनाने का मन बना लिया है. बिहार के युवा जो वोट देने से पहले माता-पिता से जरूर पूछें कि जंगलराज क्या था. अनुराग ठाकुर ने चुन-चुनकर विपक्षी पार्टी पर हमला किया है.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट