मुंबई : कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया आर्थिक संकट से जूझ रही है. भारत में भी आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. हालांकि भारत सरकार इस संकट से उबरने के लिए लगातार कदम उठा रही है. कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए देशभर से लोग आगे आ रहे हैं. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप का नाम भी जुड़ गया है.
भारत में कोविड-19 टेस्ट किट का इंतजाम करने के लिए अनुराग कश्यप फंड जुटा रहे हैं. अनुराग कश्यप फंड जुटाने के लिए अपनी फिल्मफेयर ट्रॉफी की नीलामी कर रहे हैं. अनुराग कश्यप के साथ कॉमेडियन कुणाल कामरा और वरुण ग्रोवर भी अपना यूट्यूब बटन और ट्रॉफी नीलाम करेंगे. आर्टिस्टों का उद्देश्य अगले 30 दिनों में 13,44,000 रुपए फंड जुटाने का है. एकत्रित हुए फंड से वह लोग किट्स खरीदेंगे, जिससे लोगों का टेस्ट किया जाएगा.
अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि जो भी सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उसे फिल्मफेयर की ट्रॉफी भी दी जाएगी. अनुराग को ये ट्रॉफी उनकी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए मिली थी.
वरुण ग्रोवर भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं. वरुण ने अपनी ट्रॉफी की तस्वीर शेयर की है. ये ट्रॉफी वरुण को उनके गाने मोह-मोह के धागे के लिए मिली थी. वरुण ग्रोवर ने तो यहां तक कहा है कि 2050 में ebay पर डालकर वह अपने बुढ़ापे के लिए पैसे भी जुटा सकते हैं, लेकिन अभी समय भारत को बचाने का है इसलिए वह इस ट्रॉफी को फंड जुटाने के लिए इस्तेमाल करेंगे. वहीं, कुणाल कामरा ने अपना यूट्यूब बटन नीलाम करने का निर्णय लिया है. कुणाल ने बताया कि जो भी सबसे ज्यादा डोनेशन देगा उसे वह अपना यूट्यूब बटन भी दे देंगे.
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भारत में अबतक एक लाख से ज्यादा कोरोना के मरीज हो चुके हैं. जबकि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं. हालांकि सरकारें लगातार नए कदम उठी रही हैं, लेकिन अभी तक इनका कोई खास असर सामने नहीं आया है.