PATNA : एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां लोगों को शराबबंदी को लेकर जागरूक कर रहे हैं और लोगों से इसका सेवन नहीं करने की अपील कर रहे हैं तो वहीं राजधानी पटना में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है. दरअसल, खबर दानापुर के फुलवारीशरीफ के पास की है जहां एक निजी नर्सिंग होम में शराब के नशे में असामाजिक तत्वों ने जमकर बवाल मचाया. असामाजिक तत्वों द्वारा जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की गई है.
वहीं, यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. इस पूरे मामले को लेकर बताया जाता है कि यह असामाजिक तत्व मुसहरी हैं जो शराब पीकर हंगामा कर रहे है. बताया जाता है कि पास के रहेवाले दो डीएसपी पति-पत्नी ने रोड पर हंगामा कर रहे शराबी को टोक दिया। इस दौरान डीएसपी अपनी वर्दी में नहीं थे. फिर क्या था शराबी ने बिना वर्दी के देखकर दोनों डीएसपी को बिना पहचाने पिटाई कर दी
जिसके बाद दोनों बचने के लिए नर्सिंग होम की तरफ भागे और नर्सिंग होम के कर्मियों ने उन्हें बचाने के लिए बदमाशों को पिट. दिया फिर क्या था पूरा मुसहरी नर्सिंग होम में पहुंचकर हंगामा करने लगा और तोड़फोड़ के साथ नर्सिंग होम के कर्मियों की पिटाई कर दी. इस घटना में 3 कर्मी को चोट भी लगी है. इस घटना की पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह उन्हें शांत कराया. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर शिकायत भी दर्ज की गई है.
पटना से रजत राज की रिपोर्ट