मधुबनी जिला के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के गिदरगंज गांव में देर शाम एक मस्जिद के पास जमा होकर लोगों द्धारा जारी लॉकडाउन को तोड़ने की सूचना पर CO व पुलिस पहुंच कर लोगों को लॉकडाउन तोरने से मना कर रही थी इसी दौरान पुलिस व अंचलाधिकारी के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट शुरू कर दिया। इसी बीच किसी असामाजिक तत्व ने भीड़ से हवाई फायरिंग कर दिया और पुलिस की गाडी को भी छति पहुंचाने की खबर है

इस दौरान दो पुलिस कर्मी सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पाकर झंझारपुर के DSPअमित शरण झंझारपुर ,रुद्रपुर ,बाबूबरही सहित आधादर्जन थानों की पुलिस घटना स्थल पर कैम्प कर असामाजिक तत्वों के बिरुद्ध छापेमारी में जुटी है.

पटना से बी.जे विकाश की रिपोर्ट