रांची : जामताड़ा के कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने एक बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि रामनवमी का त्यौहार हर हाल में गांधी मैदान में मनाया जाएगा. गांधी मैदान में मेला लगाकर अखाड़ों को रोकने के प्रयास का जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने जमकर विरोध किया. उन्होंने कहा कि जामताड़ा में भाजपा के कुछ जनता के द्वारा नकारे हुए नेता के द्वारा जामताड़ा का माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले को बर्दाश्त नहीं करूंगा. युवाओं का मनोबल तोड़ने का काम भाजपा के तथाकथित नेता कर रहे हैं जो बर्दाश्त से बाहर की बात है. यहां का नेता मैं हूं यहां का मुख्यमंत्री में हूं.
इरफान अंसारी ने आगे कहा कि गांधी मैदान में मेला लगाकर अखाड़ों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है जो किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है. गांधी मैदान में जो मेला लगा है उसे हटाए नहीं तो कार्रवाई होगी. रामनवमी का अखाड़ा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांधी मैदान में खेला जाएगा. जामताड़ा का आपसी सौहार्द और भाईचारा कोई खराब करने की कोशिश करेगा तो मैं उसे नहीं बख्शेंगे.
गौरी रानी की रिपोर्ट