द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. लोजपा अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान एक और बड़ा झटका लगा है. लोजपा एमएलसी व मंत्री नीरज कुमार बबलू की पत्नी नूतन सिंह बीजेपी में शामिल हो गई है. नूतन सिंह के साथ उनके पति नीरज कुमार बबलू भी मौजूद थे. उन्हें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद एलजेपी में टूट का सिलसिला लगातार जारी है.
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से ही कयास लगाया जा रहा था कि वह बीजेपी में शामिल होंगी. अभी कुछ दिन पहले ही लोजपा के 208 नेता जदयू में शामिल हुए थे. विधानसभा चुनाव के बाद ही चिराग पासवान को झटका पर ही झटका लग रहा है. चिराग के कई बड़े नेता पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल हो रहे है. खबरों के मुताबिक एलजेपी के नए अध्यक्ष चिराग पासवान पार्टी के संगठन में बदलाव में जुटे हैं. बता दें कि नीरज कुमार सिंह बबलू दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं. बहरहाल, पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं को पार्टी के साथ एकजुट रखना चिराग पासवान के लिए एक चुनौती है.
वहीं सांसद संजय जायसवाल ने बिहार बजट की जमकर तारीफ की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रदेशवासियों के उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने वाले वित्तीय बजट 2021-22 के लिए बिहार की एनडीए सरकार को आभार. वहीं मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बिहार बजट को सराहनीय बजट बताया है. उन्होंने कहा कि यह बजट के बिहार के हित में आया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जसवाल तेजस्वी यादव के बजट के सवाल पर कहा कि महिला उनके शासनकाल में सड़कों पर नहीं निकलती थी, आज बिहार उद्यमी महिलाओं के लिए ला रही योजना है, उनके समय में पांच किलो अनाज नहीं खरीदा जाता था. आज बिहार में रिकॉर्ड धान खरीद हुई है.
देवाशीष कुमार की रिपोर्ट