द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में आज सामाजिक संगठन चलाने वाले आशुतोष कुमार राजनीति में एंट्री ले ली है. भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच के आशुतोष कुमार ने आज राजधानी पटना में नई राजनीतिक दल का ऐलान किया है. बिहार में विकासवाद की राजनीति के लिए एक नए राजनैतिक विकल्प के तहत राष्ट्रीय जन जन पार्टी के गठन की घोषणा की.
आशुतोष ने कहा कि पिछले एक दशक में बिहार में मजबूत राजनीतिक विकल्प की मांग को लेकर निरंतर कोई न कोई आंदोलन देखने को मिलता रहा है. बिहार के युवा किसान मजदूर पिछले 30 वर्षों में खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. पिछले आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए सात नवंबर को पटना के गांधी मैदान में सरकार के खिलाफ सवर्णों के लिए पांच सूत्री मांगों को लेकर रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें लाखों किसान व युवाओं ने भाग लिया था. उस वक्ति पांच सूत्री मांगों के लिए सरकार को छह महीने का अल्टीमेटम दिया गया था, मगर छह महीने से अधिक होने के बावजूद सरकार ने जनाक्रोश को तवज्जों देना ठीक नहीं समझा. तब जाकर सर्व समाज के कहने पर आज राजनीतिक दल का गठन करना पड़ा.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आजादी के बाद बिहार भारत का सबसे विकासशील राज्य था. बाबू के नेतृत्व में यहां चौमुखी विकास हो रहा था. उनके बाद समाजवाद के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकने वालों ने बिहार को बेरोजगार पैदा करने वाली फैक्ट्री के रूप में परिवर्तित कर दिया. मगर आज स्थितियां बदल गई है. हमारी सरकारें कौशल से परिपूर्ण युवाओं के लिए बिहार में कोई सुविधा मुहैया नहीं कराती है और टूट-फूट जातिवाद की राजनीति से अपना रोटी सेकती है. इस पर अब अंकुश लगाने का वक्तं आ गया है.
उन्होंने पार्टी के उद्देश्योंआ पर चर्चा करते हुए कि हमारी पार्टी बिहार को विकसित राज्य की श्रेणी में लाने का काम करेगी. हम राज्यर में छोटे-बड़े उद्योग धंधे स्थापित कर औद्योगिक क्रांति की ओर कदम बढ़ाएंगे. बिहार क्रांति की भूमि रही है. हमें पूर्ण विश्वास है कि औद्योगिक क्रांति के रास्ते पर चलकर हम स्वर्णिम बिहार का सपना साकार करेंगे. हम बिहार में वर्षो से बंद पड़े चीनी मिल, पेपर मिल, जूट मिल, रेशम तथा उद्योगों को पुनर्जीवित कर रोजगार का सृजन कर राज्य से भटक रहे लाखों युवाओं को रोजगार दिलाएंगे. वर्तमान सरकार की मेधावी युवाओं के खिलाफ साजिश नियोजन नीति को समाप्त कर पूर्णकालिक वेतनमान की नीति अपनाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय जन जन पार्टी बिहार के तमाम युवा बेरोजगार किसान मजदूर की समर्पित पार्टी है, जो जातिवाद और तुष्टीकरण से उठकर विकासवाद पर काम करेगी. हमारी पार्टी बिहार से पलायन को रोकने पर प्रमुखता से कार्य करेगी. आज बिहार के हर तबके में आक्रोश है जातिवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति से सभी ऊपर उठना चाहते हैं. हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य बिहार के किसान को बिचौलिया मुक्त करना है. हम पंजाब की तर्ज पर किसान से सीधे अनाज खरीद करें, वह भी 25 फीसदी बढ़े हुए मूल्य पर.
इसके अलावा जातिगत आरक्षण की जगह आर्थिक आधार पर आरक्षण, सवर्ण बाहुल्य पंचायत को सवर्णों के लिए आरक्षण, गरीब सवर्णों को आरक्षण में सीमा में छूट, नेता- कलेक्टर से आम बच्चे के लिए अनिवार्य स्कूली शिक्षा, सरकारी स्वास्थ संसाधनों में भ्रष्टाचार पर लगाम, किसानो स्मार्टफोन फोन से जोड़ने, छात्रों को टेक्नोलॉजी से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए आठवीं पास बच्चों को मुफ्त लैपटॉप जैसे कई अहम कार्यों से हम बिहार की तस्वीठर को बदलने का काम करेंगे. उन्हों ने कहा कि बिहार में विकास की बयान बहानी है तो हमें डॉ. कृष्ण सिंह, डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह, ललित नारायण मिश्र, लाल बहादुर शास्त्री और भोला पासवान के दिखाए रास्ते पर ही चलना होगा.
अंशु झा की रिपोर्ट